समस्तीपुर: जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरबट्टा में दुष्कर्म के एक आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को घंटों हंगामा किया. लोगों ने शिक्षक को काफी देर तक बंधक बनाकर भी रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. किसी तरह मामले को शांत कराया गया.


दरअसल, बीते शनिवार की रात आरोपी शिक्षक को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया था. उसे बाद में पुलिस ने मामले को रफा दफा कर छोड़ दिया जिससे नाबालिग लड़की के परिजन आक्रोशित हो गए. किशोरी ममेरी बहन की शादी में आई थी. देर शाम देवी पूजन के दौरान वह पीछे रह गई. इसी दौरान एक युवक जो पेशे से शिक्षक है उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.


यह भी पढ़ें- RCP Singh की दो टूक, नीतीश का पीएम बनना संभव नहीं, केंद्र में एक भी मंत्री पद देना BJP की उदारता


किशोरी की मामी ने दुष्कर्म करते देखा


कुछ देर बाद किशोरी की मामी उधर से गुजरीं तो सड़क किनारे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गईं तो शिक्षक को किशोरी के साथ दुष्कर्म करते देखा. महिला के शोर-मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस की ओर से शिक्षक को छोड़ने के बाद ही यह बवाल हुआ है. ग्रामीण पुलिस पर पैसे लेकर पक्षपात करने और आरोपी शिक्षक को बचाने का आरोप लगा रहे थे. सोमवार को स्कूल परिसर में जुटे सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया और आरोपी शिक्षक को बंधक बना लिया.


आरोपी शिक्षक राजेंद्र कुमार खुद को फंसाने की बात कह रहा था. उसने यह दलील दी कि उसने डीजे पर बज रहे अश्लील गाने को बंद करने के लिए कहा तो उसे पकड़ लिया गया और उसपर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया गया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में फिर से लिया तब ग्रामीणों का हंगामा बंद हुआ.


यह भी पढ़ें- UPSC Results 2021: औरंगाबाद की आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र ने हासिल किया 472वां रैंक तो शुभ्रा ने दूसरी बार भी क्रेक किया UPSC