समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय जेल में शनिवार को जांच के लिए पहुंची महिला चिकित्सक ने एक बंदी पर इलाज के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया है. शनिवार को छेड़खानी की खबर सामने आने के बाद से ही वरीय अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं. महिला चिकित्सक के साथ हुई छेड़खानी के इस घटना की पुष्टि सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी ने की है. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने कैदी के बचाव में अजीब बातें बोली और उसे बचाने की कोशिश की.


इलाज के दौरान डॉ. से छेड़खानी का आरोप


बताया जाता है कि जेल में एक बंदी शिवम कुमार को सुबह से ही पूरे शरीर में दर्द हो रहा था जिससे वह काफी बैचेन था. अन्य बंदी भी उसके पूरे शरीर पर तेल से मालिश कर रहे थे, लेकिन आराम नहीं मिला. बंदी के ठीक नहीं होने पर जेल में प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक डॉ. निजहत जहां को इलाज के लिए बुलाया गया. इसके बाद महिला चिकित्सक ने इलाज के दौरान बंदी पर छेड़खानी करने की बात कही है. बंदी की खराब स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 


‘बंदी अपना हाथ पैर इधर उधर चला रहा था लग गया होगा’


इधर, जेल उपाधीक्षक स्नेहलता ने बताया कि कारा में बंद एक बंदी शिवम कुमार बीमार था. उसके प्राथमिक उपचार को लेकर आई महिला चिकित्सक डॉ. निजहत जहां के साथ जेल तैनात पुलिस जवान, कंपाउंडर मिश्रा के साथ अन्य बंदी की मौजूदगी में इलाज किया गया. बंदी अपना हाथ पांव इधर उधर चला रहा था इस दौरान हो सकता है हाथ कहीं लग गया होगा. छेड़खानी की घटना की बात चिकित्सक के द्वारा बताया गया है. हालांकि वहां मौजूद किसी जेल कर्मी के द्वारा इस तरह की घटना होने से इनकार किया गया है.


आवेदन मिलते ही होगी कार्रवाई


बावजूद महिला चिकित्सक के द्वारा घटना को लेकर सिविल सर्जन को जेल में छेड़खानी करने की सूचना दी है. घटना को लेकर वरीय अधिकारी को अवगत करा दी गई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने खोली जगदानंद सिंह की पोल, हटाए जाने के सवाल के साथ पुराना इतिहास बताया