समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना की पुलिस हिरासत में एक युवक ने खिड़की के सहारे गले में रस्सी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना के हकीमाबाद खराज निवासी मो. अशफाक के पुत्र मो. गुलाब के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की देर रात की है. सूचना मिलने के बाद एसपी हृदय कांत, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, एसडीओ प्रियंका कुमारी थाना और फिर अस्पताल पहुंचकर मामले को समझा. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.
जानकारी के अनुसार, पत्नी के साथ हुए विवाद में ससुराल वालों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मो. गुलाब को हिरासत में लेकर थाने पहुंची थी. रात में उसे थाना हाजत की जगह वितन्तु संवाद कक्ष में बिना कोई निगरानी के रख दिया गया जहां देर रात उसने खिड़की के सहारे गले में रस्सी का फंदा डालकर जान दे दी.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने में बंद युवक ने लगाई फांसी, खिड़की के सहारे गले में बांधी रस्सी
चार साल पहले हुई थी शादी
इधर घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष आनन-फानन में युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक मो. गुलाब की शादी चार साल पहले दलसिंहसराय के नवादा वार्ड संख्या तीन निवासी मो. गुड्डू की बहन से हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी के साथ उसका विवाद होते रहता था. मामला न्यायालय में भी चल रहा है.
मो. गुलाब गुरुवार को अपने ससुराल पहुंचा था. पत्नी और ससुराल वालों के साथ नोकझोंक के दौरान मारपीट हुई थी. इसके बाद ससुराल वालों ने 112 नंबर पर इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. गुलाब को हिरासत में लेकर थाना आई थी.
एसपी हृदय कांत ने बताया कि सीसीटीवी देखने के बाद यह सामने आया है कि गुलाब ने रस्सी की मदद से खिड़की में फंदा लगाया और लटक गया. उसे अस्पताल लेकर पुलिस गई लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रथम दृष्टया लापरवाही नजर आ रही है. दलसिंहसराय एसडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी फुटेज, थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन करें. जिसकी भी लापरवाही आती है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में कोचिंग से लौट रहे दो छात्रों को स्कॉर्पियो ने कुचला, दोनों की मौत