समस्तीपुरः खानपुर थाना क्षेत्र में शराब की सूचना पर रविवार को पुलिस छापेमारी करने गई थी. इस दौरान पुलिस की टीम पर हमला हो गया था. इस हंगामे में सैप जवान की गोली से एक युवक घायल हो गया था जिसे बेहतर इलाज के लिए अब पटना रेफर कर दिया गया है. पटना के पीएमसीएच में युवक का इलाज चल रहा है. वहीं, हमले के दौरान घायल सैप जवान का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. इस पूरे मामले को लेकर जहां गांव में तनाव है.
बता दें कि खानपुर थाने की पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम अमसौर खजुरिया गांव पहुंची. यहां पुलिस को देखते ही असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया. सैप जवान की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में युवक को गोली लग गई थी. उसकी पहचान कुणाल सहनी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटना के बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच (दरभंगा) रेफर कर दिया. इसके बाद जख्मी युवक को अब पटना रेफर किया गया है.
खानपुर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि शराब के विरुद्ध छापेमारी चल रही थी. उसी समय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक दाबी लेकर काटने के लिए दौड़ गया. बचाव में गोली चलाई गई है.
चार पुलिसकर्मियों को बना लिया था बंधक
घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए ले जाने के दौरान चार पुलिसकर्मी गांव में ही छूट गए. उन्हें ग्रामीणों ने विद्यालय के एक कमरे में बंधक बना लिया. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी सदलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने का प्रसास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर के बाद पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार के हाजीपुर में 3 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद BJP और RJD एकजुट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर दी ये मांग