Samastipur News: समस्तीपुर में घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने शनिवार की रात में अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक गली नंबर दस निवासी अजय श्रीवास्तव के पुत्र अमन श्रीवास्तव के रूप में हुई है. हालांकि उसने खुदकुशी क्यों की है? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के कमरे से कट्टा व एक खोखा बरामद किया है. 


शांत स्वभाव का था अमन- परिजन


घटना को लेकर परिजन का कहना है कि अमन शांत स्वभाव का लड़का था. वह दिन रात परीक्षा की तैयारी में लगा रहता था. किसी से उसकी अधिक दोस्ती भी नहीं थी, लेकिन कहां से पिस्तौल व गोली लाया और किस कारण से आत्महत्या की? उन्हें इसका कुछ पता नहीं है. 


वहीं, मृतक के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि वह माघुरी चौक पर गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. उनका छोटा पुत्र अमन घर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रोज की तरह शनिवार को भी वह दुकान पर काम कर रहे थे. दोपहर ढाई बजे अमन ने उनके मोबाइल पर कॉल किया और 25 हजार रुपये मांगा और उसके बाद वह चार बजे के आसपास घर से निकल गया. रात आठ बजे जब दुकान बंद कर घर लौटे तो पत्नी से अमन के बारे में पूछा. कोई जबाव नहीं मिलने पर अमन के कमरे में गए तो देखा कि वह जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.


जांच के लिए पहुंचेगी फॉरेंसिक टीम- पुलिस


इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. परिवार के लोगों ने घटना का कारण अभी नहीं बताया है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. घटनास्थल से जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: बिहार 2025 चुनाव में क्या JDU गठबंधन में करेगी बदलाव? संजय झा ने साफ किया रुख