समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर ओपी थाना क्षेत्र के काकड़घाट गांव में सोमवार की रात चाचा ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले भतीजे की गोली मारकर हत्या (Samastipur News) कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी राजीव सहनी के 12 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद शिवाजीनगर थाना ओपी की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, अनिकेत के पिता ने कर्ज वसूली की वजह से हत्या का आरोप लगाया है.
50 हजार रुपये दिया था कर्ज'
मामले को लेकर मृतक के पिता राजीव सहनी ने बताया कि मेरा बेटा घर के दरवाजे पर बैठकर टीवी देख रहा था. इस दौरान उनका खुद का भाई अरविंद सहनी और उसका मित्र प्रिंस चौधरी अचानक दरवाजे पर आया और उनके बेटे के सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, भागने के दौरान एक आरोपी प्रिंस चौधरी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों उसे हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया. राजीव सहनी ने बताया कि वह गांव के ही प्रिंस चौधरी को छह माह पूर्व 50 हजार रुपये कर्ज दिया था, उस राशि को अब उससे लौटाने के लिए कह रहा था तो प्रिंस आनाकानी कर रहा था.
प्रिंस चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है- पुलिस
मृतक के पिता ने बताया कि बीती रात अचानक प्रिंस उनके अपने भाई अरविंद सहनी के साथ दरवाजे पर आ धमका और कहा कि पैसे का बहुत तगादा करते हो और उनके बेटे को नजदीक से सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, इस संबंध में ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि घटना में शामिल प्रिंस चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात