समस्तीपुरः जिले में जहरीली शराब कांड में रुपौली पंचायत में चार लोगों की मौत के बाद रविवार को तारापुर धमौन में भी दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही जहरीली शराब से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. रविवार को जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें रंजीत कुमार सिंह और धनंजय कुमार शामिल हैं. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसकी पुष्टी की है. रंजीत की मौत के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया. वहीं धनंजय कुमार को परिजन गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.
गांव में दो और लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मृतकों के घर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना को लेकर पटोरी थाना कांड संख्या 418 / 21 दर्ज करते हुए पांच नामजद और अन्य अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर रूपौली चकसीमा, भगवानपुर चकसीमा, संग्रामपुर जहित आसपास के गांव में जहरीली शराब की बरामदगी के लिए डॉग स्कवॉड टीम के सहयोग से सर्च अभियान चलाते हुए नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापेमारी की गई.
इसके साथ ही पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली चकसीमा गांव निवासी कुसुम देवी और राज कुमार राय के पुत्र यदुवंश राय उर्फ बेंगा को गिरफ्तार किया गया है. हसनपुर सूरत निवासी विक्की कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है. विक्की के घर पर पांच नवंबर की रात हुई बर्थ डे पार्टी में यदुवंश, रंजीत, धनंजय आदि ने शराब पी थी. वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. इधर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जहरीली शराब कांड को लेकर पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. उसके स्थान पर संदीप कुमार पॉल को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकीदार पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
चार लोगों की पहले हो चुकी है मौत
बता दें कि समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल की रुपौली पंचायत में दिवाली से एक दिन पहले जहरीली शराब के सेवन से संदिग्ध हालत में चार लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, आर्मी जवान मोहन कुमार, किसान श्यामनंदन चौधरी व मजदूर वीरचंद्र राय शामिल हैं. साथ ही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार भी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: बिहार के मोतिहारी में उपद्रवियों ने पोल में बांधकर ASI को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल