समस्तीपुर: दलसिंहसराय एनएच-28 पर ढेपुरा स्थित पावर ग्रिड के समीप रविवार (27 अगस्त) की शाम बोलेरो पीकअप वाहन पलट जाने से 35 से अधिक कांवड़िया जख्मी हो गए. घटना का कारण गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जुटे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आनन-फानन में सभी कावड़ियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अमरजीत कुमार (25 वर्ष) नाम के युवक की हादसे में मौत हो गई. युवक उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर का रहने वाला था. 


एक दर्जन कांवड़िया रेफर


अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद चिकित्सक रामचंद्र सिंह और आभास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों को गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हर कोई अपने को देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहा था. बताया जाता है कि सभी जख्मी उजियारपुर थाना क्षेत्र लोहागीर गांव के हैं.


अंतिम सोमवारी पर हुआ हादसा


घटना को लेकर बताया जाता है कि सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सभी बोलेरो पीकअप गाड़ी पर सवार होकर जल लेने के लिए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट जा रहे थे. इसी दौरान ढ़ेपुरा पावर ग्रिड के पास गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई.


जख्मी की पहचान की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के अशोक कुमार, नंदन कुमार, रौशन कुमार, कमलेश कुमार, हरीश कुमार, जय प्रकाश कुमार, चांदनी कुमारी, शिव कुमार, विपिन कुमार, प्रमोद राम, राहुल कुमार, विभा कुमारी, उषा कुमारी, रौशन कुमार, सुरेंद्र दास, मजन लाल, रीता कुमारी, विवेक कुमार सहित अन्य के रूप में हुई है.


इधर घटना की सूचना पर दलसिंहसराय सीओ राजीव कुमार रंजन, बीडीओ मनीष कुमार अस्पताल पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था कराने में जुटे थे. वही अस्पताल के चिकित्सक रामचंद्र सिंह ने बताया की गंभीर रूप से घायल लोहागीर निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र दिलीप कुमार, जागेश्वर सिंह के पुत्र निलय सिंह, शिव कुमार, कमलेश कुमार आदि को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Refrigerator Blast: मुजफ्फरपुर में ननद-भाभी की मौत, फ्रिज में हुआ था ब्लास्ट, सामने आई ये वजह