Road Accident: समस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रक ने तीन स्कूली बच्चों को रौंदा दिया जिसमें दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर एनएच 28 का है जहां शनिवार की सुबह स्कूल जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ने रौंद दिया. घटना में जहां दो छात्राओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी छात्रा का इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. वहीं, इनके साथ जा रही चौथी बच्ची बाल-बाल बच गई.


मृतक बच्चियों की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी ब्रह्मदेव सिंह की पुत्री स्वाति प्रिया, राजेश कुमार सिंह की पुत्री कृतिका कुमारी के रूप में की गई है. वहीं, घायल छात्रा की पहचान कृष्णदेव सिंह की पुत्री मीणा कुमारी के रूप में हुई है. 


चौथी छात्रा बाल-बाल बची


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चार बच्चियां एक साथ राजकीय उत्कृमित मध्य विद्यालय फतहपुर नवकाटोल जा रही थीं. इस दौरान मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ने सभी को रौंद दिया. इसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, चौथी छात्रा बाल-बाल बच गई. घटना होने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पीछा कर भाग रहे ट्रक के चालक को पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. 


पुलिस ने शव को किया जब्त


इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष मो. फैजुल अंसारी ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है. चालक के जख्मी होने पर उसका इलाज कराया जा रहा है. मृतक छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Patan AQI: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रिपोर्ट की रैंकिंग में पटना का प्रदर्शन बेहतर, 29वें से 14वें स्थान पर पहुंचा