समस्तीपुर: जिले में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार (10 जुलाई) की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी से दो लाख रुपये लूट लिए. व्यवसायी से लैपटॉप और स्कूटी भी छीन ली. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की और मौके से भाग निकले. पूरी घटना दलसिंहसराय थाने के पीछे वाली गली मारवाड़ी धर्मशाला रोड की है. लूट की सारी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


रात में एजेंसी से घर लौट रहे थे राजेश केजरीवाल


बताया जाता है कि मारवाड़ी धर्मशाला रोड वार्ड संख्या-12 निवासी रामनाथ केजरीवाल के पुत्र राजेश केजरीवाल उर्फ डब्बू गुदरी रोड स्थित अपनी दुकान (एजेंसी) को बंद कर लगभग 8.45 बजे स्कूटी से अकेले घर लौट रहे थे. घर के गेट से पहले गली में घात लगाए दो बदमाशों ने हथियार के बल पर इस लूट की पूरी घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी के हल्ला करने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक राउंड हवाई फायरिंग की.



घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है थाना


बता दें कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर थाने की बाउंड्री समाप्त होती है. सबसे पॉश इलाके में इस तरह लूट की वारदात होने से लोग पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि शहर की सुरक्षा के लिए एसपी ने दो टीम हॉक्स की तैनाती कर रखी है जो दिन-रात बाइक से घूमते हैं. घटना के बाद भी टीम के नहीं पहुंचने पर मौजूद लोगों में नाराजगी दिखी.


घटना की सूचना मिलने के बाद शहर के जनप्रतिनिधि, व्यवसायी सहित मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए बदमाशों की पहचान में जुट गई है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Motihari News: 'बीजेपी का विधायक मेरी हत्या करा सकता है...', मौत से पहले बताया था जान को खतरा, अब मारा गया