समस्तीपुर: घर के बाहर बैठे शख्स की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. अब तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
![समस्तीपुर: घर के बाहर बैठे शख्स की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस Samastipur: Sensor sitting outside home shot dead by criminals, police engaged in investigation ann समस्तीपुर: घर के बाहर बैठे शख्स की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30032402/IMG-20200929-WA0051_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे रहे हैं. ताजा मामला शहर के काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास की है, जहां बदमाशों ने संवेदक रिंकू चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया. रिंकू के शरीर पर 18 गोलियां लगी हैं.
4 की संख्या में आए थे अपराधी
मिली जानकारी अनुसार दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर 4 अपराधी आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश पिस्तौल लहराते हुए मोहनपुर की ओर फरार हो गए. वहीं रिंकू की मौत मौके पर ही हो गई. हालांकि लोग उसे शहर के एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. अब तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. संवेदक रिंकू चौधरी रात करीब 10 बजे के आसपास काशीपुर स्थित अपने रॉयल क्लीनिक के पास दरवाजे पर अकेले बैठा था.
मृतक की मां हैं बिहार पुलिस में सिपाही
इसी दौरान मोहनपुर की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और बाइक रोकते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना में रिंकू को 12 से अधिक गोली लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि रिंकू सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरर्घोघी गांव का रहने वाला था. उसकी मां बिहार पुलिस में सिपाही है. मृतक का काशीपुर में भी अपना मकान है. शहर के अति व्यस्त इलाके में हुई इस घटना के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)