समस्तीपुर: जिला के दलसिंहसराय प्रखंड के मालपुर गांव में मंगलवार को लॉकडाउन अवधि में दुकान का किराया नहीं देने पर नाराज होकर मकान मालिक ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए अंदर रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार मो.अमजद ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन दिया है.
समय पर दिया करता था किराया
पुलिस को दिए गए आवेदन में दुकानदार ने बताया है कि उन्होंने लगभग चार साल पहले मालपुर गांव के मुस्तफापुर निवासी मो. अयूब की पत्नी नूरजहां से खाली जमीन किराए पर लिया था. उस गड्ढे वाली जमीन पर लगभग दो सौ ट्रेलर मिट्टी भरकर दुकान और गोदाम बनाया था. सब कुछ ठीक चल रहा था और वह जमीन का किराया भी समय पर बैंक खाते से देते आ रहा था.
लॉकडाउन की वजह से बंद थी दुकान
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण दुकान बंद होने की वजह से वह पिछले तीन-चार महीने का किराया नहीं दे पा रहा था. इस बात की जानकारी उसने जमीन मालिक को भी देते हुए बताया था कि दुकान खुलने पर बाकी का किराया दे दूंगा.
दुकान में जमकर की तोड़फोड़
लेकिन इसी बीच जमीन मालिक के पुत्र मो. खुर्शीद आलम और मतलूम आलम ने दुकान खाली करने की बात कही जिस पर मैंने कुछ दिनों के मोहलत की मांग की. लेकिन मो. मतलूम आलम सब कुछ अनसुना कर अपने लोगों के साथ मिलकर बीते 5 सितंबर को कई अन्य लोगों के साथ आए और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कुछ सामान अपने साथ ले गए.
पुलिस ने कही जांच की बात
दुकानदार ने बताया कि इस बाबत मैंने दलसिंहसराय थाना को आवेदन भी दिया था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि मकान खाली कराने को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है. घटना से संबंधित आवेदन मिली है, पुलिस उसकी जांच में जुटी है.