समस्तीपुर: सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी सरकार ने जिसे सौंपी है, वही इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र की है, जहां थाने में तैनात दारोगा अवधेश सिंह की किसी गांव में वर्दी पहनकर शराब पीने की फोटो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दारोगा के शराब पीने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के करने लगे, जिसके बाद आरोपी दारोगा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.


एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड


इस संबंध में समस्तीपुर एसपी विकास बर्मन ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से उक्त दारोगा को संस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही रोसड़ा एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है.


बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है सूबे में शराबबंदी बंदी लागू होने के बाद से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी. अक्सर नियमों का पालन करवाने वाले खुद ही नियमों की तोड़ते दिखते हैं.



बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए के परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी 8 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट के बारे में सब कुछ


बिहार: पूर्व CM जीतन राम मांझी ने बिना किसी शर्त के NDA में शामिल होने का किया ऐलान