Samastipur Suicide Case: सामूहिक आत्महत्या मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद, गरीबों के कल्याण के लिए है यह सरकार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पढ़ाई के लिए भी ऋण प्राप्त हो रहे हैं. एक प्रयास जरूर है सरकार की कि हम गरीबों का कल्याण करें और उनके जीवन से कठिनाइयां दूर हो.
![Samastipur Suicide Case: सामूहिक आत्महत्या मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद, गरीबों के कल्याण के लिए है यह सरकार Samastipur Suicide Case: Union Minister Nityanand said on the mass suicide in Samastipur government is for the welfare of the poor ann Samastipur Suicide Case: सामूहिक आत्महत्या मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद, गरीबों के कल्याण के लिए है यह सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/ccf374df82e4409c1ce442b5e7bd4625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक आत्महत्या मामले (Samastipur Suicide Case) में सोमवार को मृतक के घर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai), जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav), एमएलसी तरुण कुमार, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकार भटाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ आदि ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते हुए घटना पर दुख जताया. साथ ही मृतक के घर पर मौजूद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए जांच में तेजी लाने की बात कही.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दुःखद घटना है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार को न्याय मिलेगा इतना मैं जरूर कहूंगा. प्रशासन सत्य को लाकर छोड़ेगी. सत्य उजागर होगा ही उस आधार पर आगे की कार्रवाई होंगी. साथ ही सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि बहुत से पढ़ाई के लिए भी ऋण प्राप्त हो रहे हैं. एक प्रयास जरूर है सरकार की कि हम गरीबों का कल्याण करें और उनके जीवन में जो भी कठिनाइयां है वह दूर हो. गरीबों के कल्याण के लिए यह सरकार है. इस घटना पर मैं दोबारा कह रहा हूं कि अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. प्रशासन तत्परता से जांच में लग गई है.
ये भी पढ़ें- Samastipur Mass Suicide Case: तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा है यह घटना
किसानों का कर्ज दिन प्रतिदिन बढ़ रहा
वहीं, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. साथ ही कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार के कारण ही आए दिन गरीब, मध्यम वर्ग सुसाइड कर रहे हैं. किसानों का कर्ज दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. दोनो सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपति को ही आगे बढ़ा रही है. गरीब को देखने वाला कोई नही है.
गले में फंदा डाल परिवार ने कर थी खुदकुशी
बताते चलें कि बीते रविवार को कर्ज की वजह से आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली. मरने वालों में वार्ड संख्या चार निवासी मनोज झा (48 वर्ष), उसकी पत्नी सुंदर मनी देवी (38 वर्ष), बेटा सत्यम कुमार (10 वर्ष), शिवम (8 वर्ष) और मृतक की मां सीता देवी (65 वर्ष) शामिल थी.
ये भी पढ़ें- Samastipur Mass Suicide Case: परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- नीतीश के राज में भूखमरी और कर्ज के बोझ से मर गए 5 गरीब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)