(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
समस्तीपुरः भूमि विवाद में मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थित हनुमान मंदिर से शनिवार की सुबह मिली लाश.पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने शव देखकर मचाया शोर, एक आरोपित को किया है गिरफ्तार.
समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान स्थित हनुमान मंदिर से शनिवार की सुबह एक पुजारी की खून से लथपथ लाश मिली. शव मिलने के बाद आससपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सुबह मंदिर में कुछ लोग पूजा करने के लिए पहुंचे थे कि शव देखकर वे शोर मचाने लगे.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि स्थानीय कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि पुजारी के साथ उसके भतीजे का पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. इसके कारण भतीजे ने ही मंदिर में देर रात पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस मामले में अभी पुलिस जांच करेगी.
पुजारी के बेटे ने चार लोगों पर लगाया आरोप
इस मामले में सदर अस्पताल पहुंचे मुफस्सिल थाना के दारोगा कामेश्वर शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मोहनपुर के वार्ड नंबर 8 में पहुंची. यहां आने पर एक साधु की लाश मिली. साधु के बेटों ने बताया कि तीन-चार लोगों ने मिलकर उनके पिता की हत्या कर दी है.
इस घटना को लेकर हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने अनिल राय, उसकी पत्नी राधा देवी, पुत्र छोटू कुमार व मोनू कुमार पर आरोप लगाया है. ये सभी मोहनपुर वार्ड 8 के ही रहने वाले हैं. इसमें अनिल राय को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लाइन होटल पर खड़े 11 लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत; 7 लोगों को रेफर किया गया पटना
बिहारः युवाओं व महिलाओं को उद्योग शुरू करने के दिए जाएंगे 10 लाख रुपये, जानें अप्लाई करने का तरीका