समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड संख्या 24 में चार-पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दो भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना रविवार (17 दिसंबर) रात की है. गोलीबारी में एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है.


मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र गोविंद राय उर्फ बलराम के रूप में हुई है. जख्मी होने वाला भाई कृष्णमूर्ति राय है. स्थानीय लोग उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. यहां से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया. सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया. यहां से भी उसकी हालत नाजुक देखते हुए फिर पटना रेफर कर दिया गया.


जमीन को लेकर चल रहा था विवाद


मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि सुभाष राय का अविनाश झा के साथ पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था. सुभाष को न्यायालय से डिग्री मिल गई थी. इसके बावजूद अविनाश झा जमीन पर अपना दावा कर रहा था. तीन दिन पहले भी अविनाश झा की ओर से धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण घटना हुई है.


मृतक गोविंद राय उर्फ बलराम की मां सुदर्शन कुमारी ने कहा कि दोनों भाई जमीन पर बनी झोपड़ी में सो रहे थे. इसी बीच रात में 12 बजकर 50 मिनट पर अविनाश झा अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचकर मारपीट करने लगा. फिर गोली मार दी. घटना में बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटा कृष्णमूर्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी


घटना को लेकर अंचल पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश ने बताया कि जमीन का विवाद था. रात में 4-5 लोगों ने आकर गोली मार दी. इसमें गोविंद की मौत हो गई है. कृष्णमूर्ति को डीएमसीएच से पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में पेड़ से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, शादी करना चाहते थे दोनों, लड़की वाले कर रहे थे विरोध