समस्तीपुर: दो भाइयों के बीच हुई जमीन विवाद (Land Dispute) में बीच बचाव करने गए किराना व्यवसायी की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. मृतक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड वार्ड संख्या-13 निवासी भरत प्रसाद (Bharat Prasad) के रूप में हुई है. घटना सोमवार (10 अप्रैल) देर शाम की है.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. सोमवार को गांव में शव आते ही परिजन आक्रोशित हो गए. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार (11 अप्रैल) की सुबह उचित मुआवजे और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर पूसा-समस्तीपुर सड़क मार्ग को बांस-बल्ले से जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को समझाया. हालांकि आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे.


अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई मौत


मृतक भरत प्रसाद के जीजा अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच बहस हो रही थी. विवाद बढ़ न जाए, इसको लेकर किराना व्यवसायी भरत प्रसाद उन दोनों भाइयों को समझाने के लिए गए थे. भाइयों को समझाने के दौरान ही भरत प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. 


दोनों भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया


पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे चौकीदार नरेश पासवान ने बताया कि हमें पता चला कि दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे भरत प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई. परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष सीमा कुमारी का कहना है कि घटना के बाद दोनों भाइयों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः ओवैसी के ट्वीट पर बिहार में छिड़ी जुबानी जंग, RJD और JDU खफा तो बीजेपी ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप