Samastipur Crime: समस्तीपुर में 2 दुकानदारों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं
Bihar Crime News: दुकानदार अमरजीत मुखिया और सज्जन मुखिया अपनी दुकान बंद कर एक साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया.
![Samastipur Crime: समस्तीपुर में 2 दुकानदारों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं Samastipur Two Shopkeepers Were Stabbed One Died Second Serious Injured ANN Samastipur Crime: समस्तीपुर में 2 दुकानदारों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/a031ef4fb00113f8286ed6e79ea85dea1706776443213169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने दो दुकानदारों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की चाकू लगने से मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. पूरा मामला सिंघिया थाना क्षेत्र का है. बदमाशों ने बुधवार (31 जनवरी) की देर रात चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वाले दो दुकानदारों पर चाकू से हमला किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
किस कारण हुई घटना इसका खुलासा नहीं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाकू लगने से एक दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. मृतक की पहचान पिपरा घाट निवासी स्वर्गीय रामकिशोर मुखिया के पुत्र अमरजीत मुखिया के रूप में की गई है. जख्मी हुए दूसरे शख्स की पहचान शुलो मुखिया के पुत्र सज्जन मुखिया के रूप में की गई है. खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था.
दुकान बंद कर एक साथ जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात अमरजीत मुखिया और सज्जन मुखिया अपनी दुकान बंद कर एक साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें अमरजीत की मौत हो गई जबकि सज्जन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सिंघिया सीएचसी में भर्ती कराया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के बाद पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने मृतक के परिजनों को को सौंप दिया. इस संबंध में सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. मृतक के परिवार की ओर से आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: मोतिहारी में हत्याकांड का खुलासा, पति के मर्डर के लिए पत्नी ने रची थी साजिश, चौंका देगा कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)