Crime News: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, बेटी ने बताई पूरी बात
Samastipur Murder News: समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना के सिवैसिगपुर गांव का मामला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
![Crime News: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, बेटी ने बताई पूरी बात Samastipur Woman was beaten to death in land dispute police start investigation ANN Crime News: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, बेटी ने बताई पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/ea8ad49033b9a11c1f2b9eb04a48555d1679999803888169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: जमीन विवाद को लेकर मारपीट, गोलीबारी और हत्या का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना मोहिउद्दीन नगर थाना (Mohiuddin Nagar Police Station) क्षेत्र के सिवैसिगपुर (Siwaisigpur) गांव की है. यहां जमीन विवाद के बीच मंगलवार (28 मार्च) को एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लोढ़ी से सिर पर काफी वार किया गया जिससे काफी खून निकल गया. महिला की पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी पवन कुमार गिरी की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि मृतक महिला को अपने ही गोतिया धीरज से बीते दो वर्ष से जमीन संबंधित विवाद को लेकर अक्सर पारिवारिक कलह होता रहता था. इस बीच मंगलवार को हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को कागजी कारवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
मृतक की बेटी ने बताई ये कहानी
महिला की बेटी सपना कुमारी ने बताया कि जगह जमीन को लेकर विवाद हुआ था. दो साल से धीरज के घरवालों के साथ झगड़ा चल रहा था. मम्मी जगह जमीन के बारे में खोजबीन की तो धीरज बोला गोली मार देंगे. उसने बताया कि इससे पहले सोमवार को भी 12 और एक बजे के बीच आरोपी धीरज ने कॉल किया था. इस दौरान उसने पूछा कि तुम आओगी, तो हम बोले कि नहीं आएंगे, हमारा टिकट बना हुआ है. हम गुजरात जाने वाले हैं. इस पर धीरज बोला कि तुमको बुलाने का बहुत तरीका है. पहले तुम्हारी मम्मी को मारेंगे फिर छोटी बहन को भी मार देंगे. सपना ने बताया कि वह मम्मी और बहन को देखना नहीं चाहता था.
शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण
वहीं, ग्रामीण अरुण गिरी, राम नरेश गिरी और सरपंच पति अमरनाथ गिरी ने भी बताया कि पारिवारिक कलह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. इन लोगों ने बताया कि दिन के 11 बजे के करीब मालूम घटना का पता उस वक्त चला, जब छत से हल्ला हुआ कि मार दिया, मार दिया, मर गई, मर गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलोग पहुंचे तो देखें कि दरवाजा बंद है. पुलिस आई तो दरवाजा खोला गया, अंदर गए तो देखा कि अंतिम महिला पोजीशन में है. इसके बाद तत्काल उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, तब तक दम तोड़ चुकी थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजन से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: जिसके नाम का सिंदूर लगाती थी महिला, उसी ने सिर में गोली मारकर कर दी हत्या, चौंकाने वाली है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)