समस्तीपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में रविवार (26 नवंबर) की देर शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जांच की जा रही है. हत्या के पीछे जमीन विवाद (Land Dispute) सामने आ रहा है.


घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद मृतक सोनू कुमार के बड़े भाई मनीष कुमार ने बताया कि रविवार की शाम उनका छोटा भाई सोनू घर के बाहर नल पर हाथ पैर धो रहा था. इसी दौरान विनोद महतो, मिथलेश महतो और महेश महतो ने अचानक उसको पकड़कर खींच लिया. वह अपने पिता को आवाज लगा ही रहे थे कि भाई को को लेकर चले गए. विनोद महतो और मिथलेश महतो ने उनके भाई को पकड़ा था. महेश महतो ने गोली मार दी.


तीन कट्ठा जमीन का वर्षों से चल रहा विवाद


इस मामले में मृतक सोनू के चाचा राजेश्वर महतो ने कहा कि वर्षों से तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. 1982 में भी इसी जमीन को लेकर एक हत्या हुई थी. उसके बाद मामला ठंडा पड़ गया था, लेकिन 16 नवंबर को एक बार फिर उसी विवाद को लेकर सब्जी बेचकर लौट रहे मृतक सोनू के भाई के साथ आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट और लूटपाट की थी. इसकी प्राथमिकी दलसिंहसराय थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई थी.


राजेश्वर महतो ने कहा कि रविवार की देर शाम आरोपी पक्ष के लोगों ने घर के पास खड़े युवक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी पक्ष की ओर से रोड़ेबाजी भी की गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह घटना हुई थी महज 50 फीट की दूरी पर उजियारपुर थाने की पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली लगने के बाद जब युवक गिर पड़ा त पुलिस उठाकर अस्पताल ले गई थी. यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ मो. नजीब अनवर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, इसमें दो सगी बहनें भी हैं, एक की मौत