हाजीपुर: बिहार के छपरा में बुधवार को जहरीली शराब से 20 से अधिक लोगों की जान चली गई. यह संख्या लगातार बढ़ भी रही है. छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत के सवाल पर बुधवार को नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्री समीर कुमार महासेठ (Samir Kumar Mahaseth) ने कहा कि बिहार में एक नंबर की दारू नहीं आ रही है. शराब नहीं जहर आ रहा है, कृपया लोग न पिएं. अगर लोग जहर पी कर मर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं.


उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ बुधवार को हाजीपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार की तरफ से यह प्रचार कर दें कि बिहार में शराब नहीं जहर आ रही है तो लोग पीना छोड़ देंगे. सरकार अपना काम कर रही है. बड़ी संख्या में जहरीली शराब से लोगों की मौत पर सरकार की जिम्मेदारी का सवाल हुआ तो मंत्री ने कहा कि जिम्मेदारी एक अलग चीज है. ऐसी चीजों से दूर रहने की जरूरत है.


शराब जैसी चीजों का त्याग करें


मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि इस तरीके की कोई भी चीज लेते हैं तो यह स्लो पॉइजनिंग है. समीर महासेठ ने कहा कि लोग खूब दौड़ें, खूब खेलें और शरीर बनाएं. शराब जैसी चीजों का त्याग करें. बिहार में मिल नहीं रही है, गलत तरीके से लोग बिहार में इसे ठेल रहे हैं. बिहार में जहर परोसा जा रहा है. अगर आप यह सोच लें कि जहर है और पीने से हमारी किडनी डैमेज होती है, ब्रेन डैमेज होता है और इससे हमारा बिहार आगे नहीं बढ़ रहा है तो इन सब चीजों से बचने की जरूरत है.


जो लोग लगे हैं वो बचेंगे नहीं


शराब से हुई मौत पर मंत्री समीर महासेठ ने यह भी कहा कि जो भी लोग इसमें लगे हुए हैं वह बचेंगे नहीं चाहे वह बिहार के हों या बिहार के बाहर के, सबको पकड़ा जाएगा. उद्योग मंत्री बिहार के हाजीपुर में बुधवार को एक राज्यस्तरीय बैडमिंटन खेल के उद्घाटन को पहुंचे थे. यहीं उन्होंने यह बातें कहीं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार फ्रस्ट्रेशन में हैं, बुढ़ापा सवार', भड़के गिरिराज सिंह, बताया मुख्यमंत्री को किस चीज का डर