पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी राजनीति गरमाई हुई है. 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मांग की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम व बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) आज (3 फरवरी) दिल्ली जा सकते हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) भी दिल्ली जा सकते हैं और आलाकमान से मिल सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार, मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के मुद्दे पर बात हो सकती है. इसके साथ ही जीतन राम मांझी की मांग पर भी चर्चा हो सकती है.
तीन बजे जाएंगे दिल्ली
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर तीन बजे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली जा सकते हैं. बिहार की हालात पर पार्टी के आलाकमान से बात कर सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार और जीतन राम मांझी की मांग दो बड़े मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा हो सकती है. वहीं, बता दें कि जीतन राम मांझी की मांग पर कांग्रेस ने खुला ऑफर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि जीतन राम मांझी हमारे साथ आ जाए. हम उनको सीएम बनवा देंगे. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई है और कयासों का दौर शुरू हो गया है.
जीतन राम मांझी की मांग से गरमाई सियासत
जीतन राम मांझी एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. विधायक अनिल सिंह को मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वैसे मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया गया है, लेकिन मांझी एक मंत्री पद और मांग रहे हैं. 'हम' में मांझी को मिलाकर 4 विधायक हैं. बेटा एमएलसी हैं. बता दें कि 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बन गई है. सीएम नीतीश समेत 8 मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन अब तक मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया ना मंत्रिमंडल विस्तार हो पाया है.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी को कांग्रेस ने दिया सीएम पद का ऑफर, बिहार की राजनीति में मची खलबली