पटना: राजधानी पटना में बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को 'अंबेडकर समागम' (Ambedkar Samagam) कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी वर्गों ने बता दिया है कि वो नीतीश कुमार-लालू यादव से दूर हो चुके हैं. आरक्षण विरोधी अंबेडकर विरोधी जेडीयू और आरजेडी है. नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार के लोगों को भरोसा है. पंडित नेहरू ने देश के कानून को बदला. 370 धारा को मोदी ने हटा कर संविधान को सही किया है.


लालू यादव को वहां की जनता ने जवाब दे दिया- सम्राट चौधरी 


सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी के सूपड़ा साफ होने की बात करते हैं. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले भी उन्होंने यह बात कही थी. लालू यादव को वहां की जनता ने जवाब दे दिया है. पांच राज्यों के चुनाव में जेडीयू पार्टी भी गई थी. जेडीयू पार्टी को जो वोट मिला वह पंचायत प्रतिनिधि को चुनाव में मिलने वाले वोट से भी कम है. जेडीयू पार्टी का अस्तित्व पंचायत प्रतिनिधि चुनाव से भी काम हो गया है.


बीजेपी को मौसम ने दिया दगा


बता दें कि बिहार में जातीय गणना के बाद अब राजनीतिक दलों द्वारा जाति आधारित मतदाताओं को रिझाने की तैयारी शुरू हो गई. जेडीयू ने पिछले दिनों 'भीम संवाद' का आयोजन किया था तो अब बीजेपी ने 'अंबेडकर समागम' कार्यक्रम का आयोजन किया. बीजेपी इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी कर रही थी. बीजेपी द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ ही दलित वोट बैंक को साधने की पूरी प्लानिंग थी, लेकिन मौसम ने दगा दे दिया. पटना में तेज बारिश के कारण बीजेपी के अंबेडकर समागम के दौरान कुर्सियां खाली दिखीं और कार्यकर्ता इधर-उधर बारिश से छुपते नजर आए.


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: PoK पर गृह मंत्री के बयान पर लालू यादव की एंट्री, कहा- 'अमित शाह को कोई जानकारी नहीं, अभी जो हमले हो रहे...'