Samrat Chaudhary: 'सारी फाइल खुलेगी', अमित शाह से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी के बदले तेवर, दिया बड़ा राजनीतिक संकेत
Bihar BJP: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति पर उन्होंने बड़ा बयान दिया.
![Samrat Chaudhary: 'सारी फाइल खुलेगी', अमित शाह से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी के बदले तेवर, दिया बड़ा राजनीतिक संकेत Samrat Chaudhary attacked Congress and Tejashwi Yadav After meeting Amit Shah Samrat Chaudhary: 'सारी फाइल खुलेगी', अमित शाह से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी के बदले तेवर, दिया बड़ा राजनीतिक संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/7e46a2dbea40cc7594f95b8cfabc5b551707040073412624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) अभी दिल्ली में हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. वहीं, इस मुलाकात के बाद मीडिया के एक सवाल पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सारी फाइल खुलेगी. ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे. सबका इलाज होगा, ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं. एक-एक व्यक्ति की जांच होगी. लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना ज़रूर देंगे.
'बिहार के युवाओं को बिहार में काम मिले'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने अपनी पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. सभी ने हमसे अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कहा जो हमने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद की थी और राज्य में कानून का शासन स्थापित करने के लिए कहा था. हमारी प्राथमिकता रोजगार बढ़ाना और कानून व्यवस्था स्थापित करना है. सबसे बड़ी चिंता ये है कि बिहार के युवाओं को बिहार में काम मिले.
बिहार के मंत्रालय बंटवारे पर बोले सम्राट चौधरी
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि अमित शाह से राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित समेत विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई. इस दौरान देश-प्रदेश व संगठनात्मक विषयों से जुड़े अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. हम बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. वहीं, बिहार में मंत्रालय बंटवारा पर उन्होंने कहा कि हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं. उसी के अनुसार हम काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, क्या मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट पर लग गई फाइनल मुहर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)