Bihar News: BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्हें चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर चुनाव करा लें, उनकी जमानत जब्त करा देंगे. लोकसभा चुनाव बाद में देखा जाएगा.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की याददाश्त और खराब हो गई है. शहीद दिवस के मौके पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को अपनी नई टीम के सदस्यों के साथ सप्तमूर्ति पहुंचे, जहां सभी ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी.


BJP अध्यक्ष चौधरी ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र होने मात्र से सत्ता नहीं मिलने वाली है. इसके खिलाफ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान प्रारंभ किया है.


सुशील मोदी का JDU पर बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री की बदौलत 2 से 16 सीटों पर पहुंचे


'देश में अब न तुष्टिकरण चलेगा और न परिवारवाद चलेगा'
उन्होंने कहा कि देश में अब न तुष्टिकरण चलेगा और न परिवारवाद चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर BJP नेता ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर चुनाव करा लें, उनकी जमानत जब्त करा देंगे.


BJP नेता ने कहा कि नीतीश कुमार अनपॉपुलर और अप्रासंगिक हो गए हैं. उन्होंने दावा के साथ कहा कि जदयू का आने वाले चुनाव में खाता भी खुलने वाला नहीं है.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार BJP की कृपा से ही बढ़े थे और अब BJP ही कृपा करेगी और वे शून्य पर आउट होंगे. लोकसभा में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है. लोकतंत्र में महिला का अपमान किया है.


उन्होंने कहा कि लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट अहमदाबाद ने जो सदस्यता खत्म करने का फैसला दिया था वह ठीक ही था. ये उस लायक नहीं कि लोकसभा में बैठें.