पटना: बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. गुरुवार (23 मार्च) को केंद्रीय आलाकमान की ओर से पत्र जारी कर इसकी घोषणा हुई. सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद सम्राट चौधरी का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि उनका पहला मकसद होगा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान और बढ़े. कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ बीजेपी की सरकार बिहार में स्थापित हो इसकी चिंता करनी है.


कमान संभालते ही सम्राट चौधरी महागठबंधन सरकार पर आक्रामक दिखे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने 33 साल तक शासन कर जनता को धोखा देने का काम किया है. इसका हिसाब लेते हुए बिहार में बीजेपी एक अच्छी सरकार देगी इस पर हमें काम करना है.


आगे बढ़ेगी पार्टी: मंगल पांडेय


सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है वह उसका सम्मान करते हैं. मंगल पांडेय ने कहा कि उम्मीद है कि सम्राट चौधरी अच्छा काम करेंगे और उनके नेतृत्व में बिहार बीजेपी आगे बढ़ेगी. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का फैसला सराहनीय योग्य है. एक जुझारू और कर्मठ युवा नेता को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. निश्चित तौर पर उनके नेतृत्व से संगठन और ज्यादा मजबूत होगा.


'जाति देखकर काम नहीं करती बीजेपी'


निखिल आनंद से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण पर सेंधमारी की तैयारी है तो इस पर उन्होंने कहा कि जाति देखने का काम राष्ट्रीय जनता दल के नेता करते हैं. बीजेपी जाति देखकर काम नहीं करती है. बीजेपी सभी जनता के लिए काम करती है. दबे-कुचले और गरीबों को उठाने का काम करती है. सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद निश्चित तौर पर पिछड़ा और अति पिछड़ा को बल मिलेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar BJP: सम्राट चौधरी पर BJP ने जताया भरोसा, पार्टी की ओर से बनाए गए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष, 2024 के पहले बड़ा दांव