Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिहार की सियासत पर हुई चर्चा
Samrat Chaudhary Meets PM Modi: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की है. ट्विटर पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.
पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को बिहार में पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद वह जोरशोर से लग गए हैं. मंगलवार (28 मार्च) को उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. सम्राट चौधरी ने मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया है.
सम्राट चौधरी ने मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट की. सम्राट चौधरी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं और उसके बाद ये उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात है. ऐसे में जाहिर है बिहार की सियासत पर भी कुछ चर्चा हुई होगी. सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने मुझे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं."
23 मार्च को पत्र जारी कर दी गई थी जानकारी
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी से पहले बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल थे. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में ही समाप्त हो गया था. सम्राट चौधरी एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री थे. सम्राट चौधरी साल 2014 में आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होते ही उन्हें एमएलसी बनाया गया था और फिर मंत्री. राजनीति विरासत में मिली. पिता शकुनी चौधरी भी छह बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.
बता दें कि 2024 में लोकसभा का चुनाव है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. ऐसे में सम्राट चौधरी को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. पीएम मोदी से अब मुलाकात भी कर चुके हैं. देखना होगा कि सम्राट चौधरी बिहार में किस तरह से पार्टी के लिए काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '…तब ही बिहार में हिंदू सुरक्षित रह पाएंगे', बीजेपी विधायक के बयान पर मचा बवाल, RJD ने की बड़ी मांग