Samrat Chaudhary: 'लोग आप पर कमेंट...', मोदी के परिवार वाले बयान पर PM के सामने सम्राट चौधरी का लालू पर पलटवार
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण करने बुधवार को बेतिया पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नाम लिए बिना लालू यादव को आड़े हाथों लिया.
पटना: पीएम मोदी बुधवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने विपक्ष पर जमकर किया. उन्होंने कहा कि लोग आप पर (पीएम मोदी) कमेंट करते हैं कि मोदी जी का परिवार नहीं है लोग सोचते हैं कि उनके लिए राजनीति में उनका बेटा उनकी बेटी उनकी पत्नी दूसरा बेटा दूसरी बेटी लेकिन मोदी जी के लिए तो 140 करोड़ जो देशवासी है और 14 करोड़ बिहारी है वही परिवार है. आपने जिस तरह से गरीब कल्याण के लिए मोदी की गारंटी दी है.
5 लाख का इलाज भी गरीब जनता को मिलेगा- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछली बार आपको हमने बताया था कि 10 लाख से अधिक लोगों को हम लोगों ने आयुष्मान भारत कार्ड से जोड़ा. आज आपको बताते हुए हमकों खुशी हो रही है कि जहां हमने 5 दिनों में 65 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड से जोड़ने का काम किया है. यही है मोदी की गारंटी. पूछना चाहता हूं तमाम लोगों से कि जिन लोगों को 5 किलो अनाज मिल रहा है उन लोगों को स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं कि अब 5 किलो अनाज भी मिलेगा और मोदी जी और नीतीश जी का 5 लाख का इलाज भी गरीब जनता को मिलेगा. आज इसलिए मोदी जी के नेतृत्व में भारत बढ़ रहा है और बिहार भी आगे बढ़ रहा है.
'किसी भी कीमत पर माफिया को स्थापित नहीं होने देंगे'
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं और आपने जिस तरह मोदी की गारंटी में स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस देश में भ्रष्टाचारियों को हम नहीं छोड़ेंगे तो हम लोगों ने भी बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपके आशीर्वाद से तय किया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर माफिया को स्थापित नहीं होने देंगे. चाहे वह बालू माफिया हो, शराब माफिया हो, जमीन माफिया हो उसको बिहार छोड़कर जाना होगा. इसलिए आज प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद भी देता हूं कि बिहार की जनता को आपने इतना बड़ी सौगात देने का काम किया है.
ये भी पढे़ं: Pm Modi Bihar Visit: बेतिया पहुंचे PM मोदी, नाम लिए बिना लालू परिवार पर बरसे, RJD सुप्रीमो को दिया जवाब