पटना: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी.लिट की डिग्री को फर्जी बताने और हलफनामे में गलत नाम बताने को लेकर लगाए गए आरोपों का सम्राट चौधरी ने खंडन किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जहां तक बात नाम की है तो पूरा हिंदुस्तान जानता है कि मेरा नाम सम्राट चौधरी उर्फ राजेश कुमार है. मेरे घर का निकनेम राजेश कुमार है. यह कोई मुद्दा ही नहीं है, जहां तक डी. लिट की डिग्री का मामला है तो 2019 में ही सार्वजनिक किया गया है, हमारे फेसबुक पर जाकर कोई भी देख सकता है.


कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की ओर से हमें सम्मानित किया गया था.  इसमें भी कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद यह अपनाया जा रहा है कि आप लोग फेसबुक पर जाइए सारा डिटेल मिल जाएगा, इससे कोई पीछे नहीं हट रहा है, यह सब तो सार्वजनिक मंच पर है, तो इसमें मसला कहां है.
 
सम्राट चौधरी का आरोप- नीतीश कुमार हमसे डर गए हैं 


नीरज कुमार द्वारा कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी की डिग्री पर सवाल उठाने की बात पर सम्राट चौधरी ने जवाब मोड़ते हुए कहा कि सीएम नीतीश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं और डरा हुआ प्राणी तो कुछ ना कुछ करेगा ही. उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह डर गए हैं, इसलिए आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा '' मैं पिछले 28 साल से राजनीति में हूं यह खुली किताब है. मैं नीतीश कुमार के खिलाफ जीत कर भी आता हूं. मैं कोई नीतीश कुमार के समर्थन से पार्टी में नहीं आया हूं, मैं उनके खिलाफ चुनाव जीत कर आया हूं.''


सम्राट चौधरी ने कहा- यह आज की बात नहीं 


सम्राट चौधरी ने कहा '' यह आज की बात नहीं है. 1999 से नीतीश कुमार हम पर साजिश करते आ रहे हैं, मेरे खिलाफ पीके सिंह को एमएलसी बनाया गया था वह मेरे खिलाफ लड़ते -लड़ते थक गए. प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल तक के दरवाजे पर जाते-जाते नीतीश कुमार थक गए थे.''


उन्होंने कहा कि हम 1998-99 की बात कर रहे हैं. टोटल समता पार्टी के लोग जाते थे मेरे खिलाफ शिकायत करने के लिए यह नई बात नहीं है. नीरज कुमार पर उन्होंने कहा जो लोग यह बोल रहे हैं वह नए लोग हैं, उनको शायद पता नहीं होगा. शायद उस समय ये लोग कॉमनिस्ट की राजनीति कर रहे होंगे. उन्होंने कहा है कि एकदम क्लियर बात है. इनकी कोई पार्टी नहीं है क्योंकि इसमें तो कोई आदमी नहीं है. नीतीश कुमार इंडिविजुअल हमसे 25 साल से लड़ रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव के जन्मदिन पर भी BJP रहा निशाने पर, तेजस्वी यादव ने बताया क्या है 2024 का मेन टारगेट?