BPSC Teacher Paper Leak: तेजस्वी के आरोप पर भड़के सम्राट चौधरी, साफ लफ्जों में कहा- दिमाग ठीक कर लें
Samrat Chaudhary: बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी.
BJP Reaction: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस आरोप पर कि बीजेपी बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak में शामिल है. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि क्या उनका (तेजस्वी यादव) दिमाग खराब हो गया है? यह आरजेडी नहीं है. दिमाग ठीक कर लें. हर चीज की जांच की जा रही है. देश जानता है कि लालू यादव (Lalu Yadav) के कार्यकाल में बीपीएससी अध्यक्षों को जेल भेजा जाता था, जो लोग इसमें (पेपर लीक) शामिल हैं, वे युवा नहीं बल्कि अपराधी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तेजस्वी ने बोला हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि17 महीने में कोई पेपर लीक हुआ था क्या? इसी को असल माफिया राज कहते हैं. अद्भुत है कि सरकार बदलते ही एडमिट कार्ड के पीछे उत्तर लिखे मिलते हैं. देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ. कुछ लोग माफिया राज खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में क्या हो रहा है. 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र हमने बांटा एक भी पेपर लीक हुआ हो तो बता दें. इनका राज आते ही फिर से पेपर लीक हो रहा है.
वहीं, उन्होंने एक्स पर आरोप लगाया कि 'पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?'
ईओयू ने किया है खुलासा
बता दें कि बीपीएसी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. ईओयू जांच में यह खुलासा हुआ है. 15 मार्च को परीक्षा हुई है, लेकिन एक दिन पहले ही 14 मार्च को प्रश्न पत्र लीक हो गया. अभ्यर्थियों से 10 से 15 लाख रुपये लिए गए थे. साक्ष्य के साथ बीपीएसी को रिपोर्ट ईओयू ने भेज दिया है. बीपीएसी अपने स्तर से जांच कर रही है. परीक्षा रद्द हो सकती है.
ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Paper Leak: 'एडमिट कार्ड में ही आंसर की', तेजस्वी ने पेपर लीक मामले में फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा