Opposition Parties Meeting: सम्राट चौधरी बोले- ये 'ठग्स ऑफ गठबंधन' है, नीतीश दिखाएं अपना मॉडल… कैसे गिरता है पुल
Opposition Parties Meeting in Patna: सम्राट चौधरी ने कहा कि इन लोगों को पता ही नहीं है कि चेहरा कौन है. कौन आगे रहेगा और कौन पीछे रहेगा. सारे के मन में लड्डू फूटा है कि पीएम के उम्मीदवार बन जाएं.
![Opposition Parties Meeting: सम्राट चौधरी बोले- ये 'ठग्स ऑफ गठबंधन' है, नीतीश दिखाएं अपना मॉडल… कैसे गिरता है पुल Samrat Chaudhary Said Oppositon Parties Meeting is Thugs of Alliance Nitish Kumar Should Show His Model How Bridge Falls Opposition Parties Meeting: सम्राट चौधरी बोले- ये 'ठग्स ऑफ गठबंधन' है, नीतीश दिखाएं अपना मॉडल… कैसे गिरता है पुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/4456cd789b89002bfb874f1603b264361683529078199169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने विपक्षी एकता की बैठक (Opposition Parties Meeting) पर हमला करते हुए शुक्रवार (23 जून) को कहा कि ये एक-दूसरे को टोपी पहना रहे हैं. इससे अधिक कुछ नहीं है. भारत की राजनीति में ये 'ठग्स ऑफ गठबंधन' है. पूरे हिंदुस्तान को मूर्ख बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
सबके मन में लड्डू फूट रहा: सम्राट चौधरी
बीजेपी नेता ने कहा कि यह समझिए कि कोई नीति, सिद्धांत किसी का नहीं है. सारे भ्रष्टाचारी मिल गए हैं. सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सुल्तानगंज ले जाकर सीएम नीतीश कुमार को अपना मॉडल दिखाना चाहिए. मैं व्यवस्था कर देता हूं. किस तरह पुल ध्वस्त होता है यह दिखाना चाहिए. इन लोगों को पता ही नहीं है कि चेहरा कौन है. कौन आगे रहेगा और कौन पीछे रहेगा. सारे के मन में लड्डू फूटा है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बन जाएं. इससे अधिक कुछ नहीं है. ये सारे लोग सपना देखने के लिए पटना आ रहे हैं.
'अरविंद केजरीवाल भी भ्रष्टाचारी हैं'
अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा- "ये कौन हैं? ये भी तो भ्रष्टाचारी ही हैं. केजरीवाल ऐसे भ्रष्टाचारी हैं जो अन्ना हजारे के द्वारा उत्पन्न हुए और अन्ना हजारे को ही धोखा दे दिए. दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश है और अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि वहां सरकार का पूरा एक्ट हो. आप जैसे जोकर अगर दिल्ली को संभालने को दे दिया जाए तो पूरी दुनिया में क्या संदेश जाएगा यही चिंता का विषय है."
एक सवाल पर कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कांग्रेस को कि आप दिल्ली और पंजाब छोड़ दीजिए हम राजस्थान और एमपी में आपको सहयोग करेंगे, ममता बनर्जी कह रही हैं सीपीएम का साथ छोड़ दीजिए इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ये सब लोग बंटवारा कर रहे हैं. कुछ दिन में कहेंगे पाकिस्तान छोड़ दीजिए मेरे लिए. ये लोग ठगने वाले लोग हैं.
यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: विपक्षी बैठक से पहले BJP विधायक का बड़ा बयान, PM मोदी को बताया 'शेर', सभी दलों को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)