BJP Reaction: सीएम नीतीश की BJP में वापसी की चर्चा पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- 'अब इस पर इसलिए...'
Samrat Chaudhary Statement: आज चतुर्थ कृषि रोडमैप (2023-28) के शुभारंभ कार्यक्रम का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया.
पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कृषि रोड मैप को लेकर खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Government) को सुझाव देते हुए कहा कि बिहार की सरकार किसानों के लिए बेहतर काम करें. किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी हो? इस पर विशेष योजना बनाएं तो बेहतर होगा. इससे पहले भी कई कृषि रोड मैप लागू हुए हैं, लेकिन धरातल पर किसानों को कोई विशेष फायदा नहीं हो पाया है. सही से काम हुआ होता तो खेतिहर जमीन बढ़ गई होती.
वहीं, सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी में वापसी की चर्चा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है. अब इस पर इसलिए कोई चर्चा नहीं हो सकती है. बिहार में हम 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीट जीतेंगे.
'लूट नहीं हो और लूट की छूट नहीं हो'
सम्राट चौधरी ने कहा कि कृषि रोड मैप को लेकर नीतीश कुमार को बताना भी पड़ेगा कि ये कार्य जमीन पर उतरे. जमीन पर उतरेगा तभी तो लोगों के कल्याण के काम हो पाएगा. लूट नहीं हो और लूट की छूट नहीं हो. इसका ध्यान मुख्यमंत्री जरूर रखें. दो लाख 61 हजार के बजट में सिर्फ 32 हजार करोड़ ही बिहार का अपना संसाधन है. भारत सरकार के सहयोग से जब बिहार चलता है तो इसे सही तरीके से चलाना चाहिए.
राष्ट्रपति द्वारा चतुर्थ कृषि रोडमैप का किया गया शुभारंभ
बता दें कि सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र के बापू सभागार में आज चतुर्थ कृषि रोडमैप (2023-28) के शुभारंभ कार्यक्रम का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् उदघाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा चतुर्थ कृषि रोडमैप का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति को हरित पौधा, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मुख्यमंत्री ने चतुर्थ कृषि रोडमैप की प्रथम प्रति भेंट की.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने राज्यपाल से क्यों कहा- 'मेरा बतवा मानिएगा न?' राष्ट्रपति से बोले- 'जानती हैं न कहां आईं हैं...'