Lok Sabha Elections 2024: 'तो राहुल गांधी इसलिए विपक्षी बैठक के लिए बिहार आने से...', सम्राट चौधरी ने बताई अंदर की बात
Opposition Meeting: विपक्षी बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर हमला बोला.
पटना: बिहार में इन दिनों विपक्षी बैठक की खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) और महागठबंधन आमने-सामने है. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने रविवार को विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बैठक करने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस की गोद में महागठबंधन के लोग बैठ गए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब तक यह नहीं सुना कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं तब तक वह बिहार आने के लिए हामी नहीं भरे थे. नीतीश कुमार तो इसलिए दूर हो गए कि महागठबंधन ने उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया था. नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री बनने का सपना भी नहीं देख सकते हैं.
सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज
पीएम की मन की बात सुनने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के हित और राष्ट्र के विकास के लिए जनता को संबोधित किए. प्रधानमंत्री ने 25 जून को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल पर भी चर्चा की. कांग्रेस जो देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही थी, उनके खिलाफ लड़ने वाले आज कांग्रेस का महिमामंडन कर रहे हैं. बिहार ने लोकतंत्र के हत्यारों के पार्टी के खिलाफ देश में आंदोलन किया, जिन नेताओं ने उस समय कांग्रेस का विरोध किया आज वो उन्हीं के साथ हैं.
सभी विपक्षी दल के नेता को प्रधानमंत्री ही बनना है- सम्राट चौधरी
ममता बनर्जी के बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी ने सीपीएम को विपक्षी दलों की एकता में साथ होने पर बंगाल में समर्थन नहीं देने की बात कही है. सभी विपक्षी दल के नेता को प्रधानमंत्री ही बनना है. यह लोग सपना देख कर काम कर रहे हैं. तीन-तीन महीने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा से एकजुट हो रहे हैं. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि महासंपर्क अभियान के तहत कई कार्यक्रम बिहार में चल रहे हैं. बीजेपी पूरे बिहार भर में लोगों के बीच इस भीषण गर्मी में नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की जानकारी दे रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब तक मिल सकती है राहत?