Samastipur Firing: कोर्ट में हुई फायरिंग पर सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, बोले- 'उनसे नहीं संभल रहा राज्य'
Bihar: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से राज्य नहीं संभाल रहा है
![Samastipur Firing: कोर्ट में हुई फायरिंग पर सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, बोले- 'उनसे नहीं संभल रहा राज्य' Samrat Choudhary Attack CM Nitish Kumar On Samastipur Court Campus Firing Bihar Politics Samastipur Firing: कोर्ट में हुई फायरिंग पर सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, बोले- 'उनसे नहीं संभल रहा राज्य'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/306b46ae49f79255dcd0a1b5596aee621693108330523658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samrat Choudhary Attack CM Nitish Kumar: समस्तीपुर (Samastipur) कोर्ट परिसर में शनिवार (26 अगस्त) को फायरिंग हुई. अब इस मामले को लेकर बीजेपी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी सरकार पर हमलावर है. बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्य को संभाल नहीं पा रहे हैं.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा "सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए दुर्भाग्य हो गए हैं. राज्य में हालात ठीक नहीं हैं. अपराधी कोर्ट में घुस गए." जब कोर्ट में गोलीबारी हो रही है, तो कानून का राज कहां बच जाता है. जब कोर्ट को संरक्षण नहीं दे सकते. आम जनता को संसक्षण नहीं दे सकते. पुलिस वाले को संरक्षण नहीं दे सकते, मीडिया को संरक्षण नहीं दे सकते. तो फिर बचा क्या है. राज्य में कानून व्यवस्था कैसी सख्त है. सीएम नीतीश कुमार को अब एक घंटे भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए."
#WATCH | Patna: Bihar BJP President Samrat Chaudhari speaks on the firing incident in Samastipur court premises, says, "Bihar CM Nitish Kumar is not able to handle the state...The situation in the state is not good and when there is a firing inside the court premises then how is… pic.twitter.com/L60djPJjts
— ANI (@ANI) August 26, 2023
समस्तीपुर कोर्ट परिसर में चली गोलियां
बता दें शनिवार को समस्तीपुर कोर्ट परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां बदमाशों ने दो कैदियों को उस समय गोली मार दी, जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था. इसी दौरान उन दोनों को गोली मार दी गई. प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी विचाराधीन कैदी थे. गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई. दोनों कैदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)