पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 2024 में नालंदा (Nalanda) से चुनाव लड़ने की अटकलों पर सोमवार (1 मई) को बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है. अब नीतीश का खाता नहीं खुलेगा. 2013 के बाद से नीतीश कुमार सरकार बचाने वाले मुख्यमंत्री रह गए हैं. लालू और बीजेपी की कृपा से मुख्यमंत्री बने नीतीश और बीजेपी के खिलाफ लड़ने लगे. नीतीश कुमार डमी मुख्यमंत्री बन चुके हैं.


वहीं एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर भी हमला बोला. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर आठ मई को सुनवाई होगी इस पर सम्राट चौधरी ने कहा अपराधियों से सरकार नहीं चल सकती है. लालू प्रसाद यादव की एंट्री अब बिहार में हो चुकी है. अब बिहार में अपराध बढ़ेगा. अपराधी दिखेंगे. माफिया दिखेंगे.


जी कृष्णैया की पत्नी ने दायर की है याचिका


दरअसल, डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन जेल से रिहा हो चुके हैं. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उषा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई होगी.


आप लोग चिंता मत कीजिए: सीएम


बता दें कि नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने यह कहा है कि नीतीश कुमार चाहें तो 2024 का लोकसभा चुनाव वह अपने गृह जिला नालंदा से लड़ें. नीतीश कुमार के लिए वह सीट छोड़ देंगे. नीतीश के कारण ही वह नालंदा से तीन बार सांसद बने. कहा था कि नीतीश नालंदा से लड़े तो एक तरफा चुनाव होगा. इस पर नीतीश से जब पत्रकारों ने रविवार (30 अप्रैल) को पूछा कि क्या नालंदा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो इस पर सीएम ने कहा था कि इसकी चिंता आप लोग मत कीजिए. 


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Singh News: आनंद मोहन की रिहाई गलत या सही? SC में होगी सुनवाई, IAS की पत्नी ने दायर की है याचिका