Samrat Choudhary: 'चिराग पासवान रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे' सम्राट चौधरी का बड़ा दावा, तेजस्वी यादव का लिया नाम
Samrat Choudhary Attacked Tejashwi Yadav: हाजीपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि भारी भीड़ है. हम सभी सीट जीतेंगे.
Samrat Choudhary: डिप्टी सीएम व बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बुधवार को कहा कि हाजीपुर में चिराग पासवान रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे. यहां देखिए क्या माहौल है? भारी भीड़ है. पूरे बिहार में सभी 40 सीट जीतेंगे. तेजस्वी रोजगार की बात करने से पहले यह हिसाब दें और जवाब दें कि लालू यादव के 15 साल के शासनकाल में युवाओं का भविष्य क्यों चौपट किया? पीएम मोदी देश को विकास के रास्ते पर ले गए. अर्थव्यवस्था में रैंकिंग अच्छी हुई. 74 वर्ष में पीएम मोदी काम कर रहे हैं. 34 वर्ष की उम्र में तेजस्वी बीमार हो गए.
ओवैसी के पीएम मोदी व वोटरों पर दिए गए बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो पाकिस्तान, बंगलादेश से आए हैं वह घुसपैठिये हैं. पीएम मोदी कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोले, लेकिन लालू यादव और 'इंडिया' गठबंधन तुष्टिकरण का काम करते हैं. वहीं, भूपेश बघेल के बयान पर उन्होंने कहा कि जिस राहुल गांधी का खाता नहीं खुल रहा. दो दो सीटों पर लड़ रहे हैं. वैसे सीट पर लड़ने गए हैं रायबरेली जहां उनके पापा, मम्मी, दादी सब चुनाव लड़े. खानदानी सीट पर लड़ने गए हैं.
तेजस्वी यादव के बयान पर सियासत गरमाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव अब कुछ कर नहीं पा रहे हैं. नीतीश कुमार ने उनको छोड़ दिया. तेजस्वी अब भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. श्री कृष्ण सिंह के बाद नीतीश कुमार ही वह मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकास का काम किया. तेजस्वी के कहने से कुछ नहीं होगा. तेजस्वी के पास वोट नहीं है. लालू यादव के कुछ वोट है जो इस चुनाव बाद समाप्त हो जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन था और नीतीश बीमार हो गए और नहीं गए. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कहा कि 'चाचा ने कहा था कि जो 14 में आए हैं, वह 24 में जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है. हम उसी के तहत काम कर रहे हैं. चाचा जी सीखाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन था व चाचा बीमार हो गए. मुझे पूरा विश्वास है कि चाचा का आशीर्वाद हमारे साथ हैं.'
ये भी पढ़ें: सीवान में जातियों का समीकरण जानें, हिना शहाब 3 बार हारीं, इस बार मैदान में 13 प्रत्याशी, किसका बिगड़ेगा खेल?