पटना: राजधानी पटना में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में बिहार बीजेपी (BJP) के तमाम दिग्गज पहुंचे हुए हैं. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में हवाई अड्डा नहीं बन पा रहा है तो दोषी कौन है? बिहटा में हवाई अड्डा के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र सरकार से राशि मांगने कभी नहीं जाते. यह दिल्ली में राजनीति करने जाते हैं. दो पार्टियों का गठबंधन है एक ने 15 साल और दूसरे ने 18 साल बिहार को लूटा है. प्रदेश में लॉ ऑडर फेल है. बिहार में रोज 20-25 हत्याएं हो रहीं हैं. बिहार तभी चलेगा जब डबल इंजन को सरकार बनेगी.


सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित


सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने किसी को आरक्षण नहीं दिया. खुद अपने परिवार वालों की नौकरी पक्की की. आगे उन्होंने बैठक में पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी किस तरह आगे बढ़े इस पर चर्चा होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी कि राज्य स्तर से मंडल स्तर पर संगठन कैसे मजबूत हो. बूथ जीतेंगे तो हम चुनाव जीतेंगे, बूथ कैसे जीते इस पर चर्चा होगी. बूथ पर जब तक हम अपना काम नहीं करेंगे तो पार्टी मजबूत नहीं होगी. नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल बेमिसाल पर चर्चा करेंगे. हम लोगों को बताना पड़ेगा सरकार ने क्या किया है.


'नीतीश कुमार की सरकार लोगों को वेतन भी नहीं दे पाती'


वहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधान मंत्री नहीं होते तो आज हम मेडिकल सेक्टर में कैसे बढ़ते. देश में 22 जगहों पर एम्स का निर्माण हो रहा है. एक लाख से अधिक बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. वाटर सप्लाई के लिए मोदी सरकार की दी गई राशि को बिहार सरकार ने सीधे नहीं लिया बल्कि घुमा कर लिया. नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार लोगों को वेतन भी नहीं दे पाती. जीएसटी और नोटबंदी नहीं होता तो इतना रिवेन्यू नहीं आता.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अश्विनी चौबे का RJD पर तंज, बोले- 'वंशवाद के कई लोग बुरी तरह फंसे..., नीतीश कुमार भूल जाते हैं कि पीएम...'