पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से इस्तीफा लेने के मामले पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र हो गए हैं. धृतराष्ट्र बनकर बिहार की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए और यूपीए का मतलब समझिए. एनडीए में चार से पांच मंत्रियों का इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया था, जब वे पहली बार महागठबंधन से अलग हो रहे थे तो उन्होंने कहा था कि हम भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करते हैं. अब क्या हो गया है? अभी तो यह समझौता ही नहीं भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री इतने लाचार और कमजोर हो जाएंगे यह हमने कभी सोचा भी नहीं था.


नौकरी के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने सरकार को घेरा


सम्राट चौधरी ने कहा कि 13 जुलाई को गांधी मैदान में एकजुट होकर वहां से विधानसभा तक मार्च का कार्यक्रम बीजेपी ने तय किया है. हमारे मुद्दे स्पष्ट है कि 10 लाख सरकारी नौकरी को लेकर सरकार को जवाब देना चाहिए. शिक्षकों के साथ नाइंसाफी, जमीन घोटालेबाज से इस्तीफा नहीं लेने सहित ऐसे कई मुद्दे हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से सवाल किया कि सरकार ने कितने लोगो की नियुक्ति की है? और कितने लोगों का प्रोसेस में है? सरकार को यह बताना चाहिए. आज सरकार नियोजित शिक्षकों को कह रही है कि परीक्षा दो. हमने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है.


'बिहार के साथ नीतीश कुमार सौतेलापन कर रहे हैं'


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री बिहार के बच्चों के टैलेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा हम बिहारी के अस्मिता का सवाल है. बिहारियों को अपमानित करने का काम नीतीश सरकार ने किया है. आज किसान सलाहकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पुलिसिया गुंडों से पिटवाया गया. लाठीचार्ज किया गया. बिहार के साथ नीतीश कुमार सौतेलापन कर रहे हैं. बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार बाधा कर रहे है.


ये भी पढ़ें: Bihar: ...तो इसलिए CM नीतीश करवा रहे हैं फोन टैपिंग? जीतन राम मांझी बोले- 'हमने तो मां कसम खाई थी, लेकिन...'