Samrat Choudhary: अमित शाह पर आई बात तो लालू यादव पर फायर हो गए BJP के 'सम्राट', ये क्या बोल गए?
Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह के ऊपर लालू प्रसाद यादव क्या बोलेंगे? यह बिहार का दुर्भाग्य है कि लालू जैसे राजनेता को बिहार को झेलना पड़ता है.
Samrat Choudhary News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार (19 दिसंबर) को बयान देते हुए पागल कह दिया. यह भी कहा कि अमित शाह को राजनीति से संन्यास लेकर भाग जाना चाहिए. अब लालू यादव पर बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं.
सम्राट ने कहा कि अमित शाह के ऊपर लालू प्रसाद यादव क्या बोलेंगे? यह तो बिहार के खजाने चोरी करने वाले चोर हैं. लालू यादव ने बिहार के लोगों का पैसा चोरी किया है. लालू यादव एक पंजीकृत अपराधी हैं जो देश के गृह मंत्री को गाली दे रहे हैं. लालू यादव जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा उस राज्य का कभी भला नहीं हो सकता. यह बिहार का दुर्भाग्य है कि लालू जैसे राजनेता को बिहार को झेलना पड़ता है.
'अंबेडकर का सपना पूरा करने वाले नरेंद्र मोदी'
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव जेल से बीमार होने की बात कह कर बाहर आए और बाहर में राजनीति करके लोगों को गाली देने का काम कर रहे हैं. बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद एक बदबुआ दाग हैं. लोकतंत्र के हत्यारे हैं. 90 के दशक में लालू कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता. पहले उन्होंने रानी को लाया, फिर राजकुमारी, फिर राज कुमार और अब लालू यादव किसको लेकर आएंगे? अंबेडकर का सपना पूरा करने वाले नरेंद्र मोदी हैं.
बता दें कि संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी पर सियासत जारी है. विपक्ष का आरोप है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है. बढ़ते विवाद के बाद खुद अमित शाह ने सफाई दी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें- RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के यहां छापा, कैश और हथियार के साथ नोट गिनने की मशीन तक मिली