Samrat Choudhary Attack on RJD: रामगढ़ विधानसभा सीट पर बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव होना है. इस सीट से बीजेपी (BJP) ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीते सोमवार (11 नवंबर) को अशोक सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कैमूर के बिछिया डिग्री कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि रामगढ़ में बैठे गब्बर को यहां से भगाना है. आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह के एक बयान का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "अगर कोई भी मेरी पार्टी के लोगों के साथ गलत काम करता है तो इसी भभुआ के जेल में बंद करूंगा. आज 11 तारीख है. 23 तारीख के बाद 24 को जांच बैठाऊंगा. गरीबों को लूटने वाला बच नहीं सकता."
सम्राट चौधरी ने की डबल इंजन की सरकार की तारीफ
सम्राट चौधरी ने अशोक सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काफी विकास का काम किया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है. बिहार से उतना राजस्व नहीं आ पाता है तो केंद्र सरकार विकास के लिए पैसे भेजती है तो बिहार का विकास होता है. कोरोनाकाल में भी एनडीए सरकार ने लोगों के हित में काफी कार्य किया.
बता दें कि रामगढ़ से बीजेपी ने अशोक सिंह को 2020 के विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वे आरजेडी के सुधाकर सिंह से हार गए थे. अब एक बार फिर उपचुनाव में उन्हें मौका दिया गया है.
सुधाकर सिंह ने क्या बयान दिया था?
बक्सर से आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह उपचुनाव को लेकर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कह दिया कि पिछली बार की तरह इस बार विरोधियों ने कोई गुंडई की तो छोड़ेंगे नहीं. तीन सौ बूथों पर हमारे लोग तैयार रहेंगे और गुंडई करने वालों को लाठी से पिटवाएंगे. इसी को लेकर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है.
बता दें कि सुधाकर सिंह लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. वे रामगढ़ से विधायक थे. उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. सुधाकर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में पार्टी ने उनके ही भाई अजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन में एक और 2 नंबर की कुर्सी फाइनल! बगल में बैठे थे तेजस्वी और सहनी ने कर दिया ये ऐलान