पटना: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में काफी वक्त है. बीजेपी की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा, पार्टी अकेले लड़ेगी या किसी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी ऐसी तमाम बातें चुनाव के पहले तय होंगी लेकिन इन सबके बीच पटना में लगे एक पोस्टर की चर्चा तेज हो गई है. पटना में पोस्टर लगाया गया है जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री (Bihar CM) बताया गया है.


पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के सामने यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि सम्राट चौधरी 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने और 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. यह पोस्टर बीजेपी के नेता लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने लगाया है. पोस्टर के सबसे ऊपर में यह लिखा हुआ है कि अमेरिका, रूस और चीन को पीछे छोड़कर भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना.


पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ


बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई है. लिखा गया है- "नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश सफलता के नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है." सवाल भी किया गया है कि अब मोदी जी का विरोध किस बात पर करें?


'2024 और 2029 में फिर से मोदी'


पोस्टर में इस प्रश्न के ठीक दाएं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं की तस्वीर लगाई गई है जिसमें लिखा गया है- "मोदी जी ने तो हम लोगों की कमर ही तोड़ दी. 2024 और 2029 में भी फिर से मोदी जी.. अब पूरी दुनिया कह रही है मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमे भी चाहिए." अब इस पोस्टर को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जीतन राम मांझी बोले- 'CM नीतीश की ना में ही हां है, इच्छा नहीं तो आगे-पीछे क्यों कर रहे?'