Samrat Choudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर गुरुवार (16 जनवरी, 2025) को बड़ा हमला बोला. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) के संदर्भ में सम्राट चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान सम्राट ने दिल्ली में पूर्वांचली समुदाय के साथ हुए कथित भेदभाव, विकास के दावों और बीजेपी की आगामी रणनीति पर खुलकर चर्चा की.


सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 13 वर्षों में केवल प्रचार और नाटक का सहारा लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार का ध्यान असली विकास के बजाय झूठे वादों और राजनीतिक नाटकों पर रहा है.


आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली का असली विकास केंद्र सरकार की योजनाओं का परिणाम है. चाहे वह स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, इन सभी में मोदी सरकार की अहम भूमिका रही है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि इस योजना ने लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया है जबकि केजरीवाल केवल दिल्ली के अंदर सीमित योजनाओं का प्रचार करते रहे.


'बिहार और पूर्वांचल के लोग मेहनती और टैलेंटेड' 


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सम्राट चौधरी ने अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचलियों को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने एक बार कहा था कि लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जाते हैं और यहां मुफ्त इलाज कराना चाहते हैं." इस बयान ने पूर्वांचली समुदाय को नाराज कर दिया था. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार और पूर्वांचल के लोग मेहनती और टैलेंटेड हैं जो अपने दम पर दिल्ली में अपनी पहचान बना रहे हैं.


दिल्ली में बीजेपी का मुख्य एजेंडा विकास: सम्राट


दूसरी ओर सम्राट चौधरी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पार्टी का मुख्य एजेंडा विकास होगा. पार्टी के स्टार कैंपेनर के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को केजरीवाल सरकार की विफलताएं और केंद्र सरकार की उपलब्धियां समझाई जाएं. उन्होंने केजरीवाल को नाटकबाज बताया. कहा कि दिल्ली सरकार का काम केवल दिखावा करना है. 


सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी की रणनीति में पूर्वांचलियों का समर्थन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दिल्ली में पूर्वांचली समुदाय की बड़ी आबादी है जो बीजेपी के लिए एक बड़ा वोट बैंक साबित हो सकता है. 


प्रशांत किशोर पर क्या बोले सम्राट चौधरी?


बिहार में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर भी सम्राट चौधरी ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने इसे "इवेंट मैनेजमेंट" करार दिया और कहा कि बिहार के लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे. सम्राट ने कहा कि प्रशांत किशोर केवल प्रचार पाने के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका यह कदम न तो बिहार की राजनीति को प्रभावित करेगा और न ही जनता इसे गंभीरता से लेगी.


बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इस पर चर्चा दिल्ली चुनाव के बाद होगी. फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. 


यह भी पढ़ें- 'शहजाद पूनावाला ने जो बयान दिया उससे पूर्वांचल…', JDU ने BJP से की कार्रवाई की मांग