VIDEO: 'बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी होगा एनकाउंटर', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- मैं गारंटी लेता हूं
Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है. यह भी कहा कि हम राम और लव कुश के वंशज हैं. हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
![VIDEO: 'बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी होगा एनकाउंटर', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- मैं गारंटी लेता हूं Samrat Choudhary Big Statement If BJP Government is Formed in Bihar Encounter Will Happen ann VIDEO: 'बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी होगा एनकाउंटर', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- मैं गारंटी लेता हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/0cba88ecd6acf71f004af5ae8852e8d11681384303477169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: यूपी के झांसी में गुरुवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. उसके साथ शूटर गुलाम मोहम्मद का भी एनकाउंटर किया गया. अब यूपी की तरह बिहार में भी एनकाउंटर (Encounter) की मांग होने लगी है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने पटना में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या बिहार में एनकाउंटर नहीं होना चाहिए? बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर होगा. बिहार में कोई अपराधी बाहर नहीं निकलेगा. इसकी गारंटी लेता हूं.
इसके पहले सरदार पटेल सामाजिक एकता परिषद के द्वारा सम्राट चौधरी का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि त्रिवेणी संगम की कल्पना हमारे समाज के पुरोधा ने की. 1994 में लव कुश की स्थापना हुई. आज यह जानना पड़ेगा कि गांधी मैदान में लव कुश समाज आए तो गाली कौन देता था? लव कुश को क्या नहीं कहा गया?
'हम सरदार पटेल के वंशज'
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए मैं 88 दिन जेल में रहा. लाठियां खाई. मेरा पूरा घर बर्बाद हो गया. नीतीश कुमार सत्ता किसी विचारधारा को दे देते हमको एतराज नहीं होता, लेकिन सत्ता का केंद्र जिसको मुख्यमंत्री ने चुना वो हमको गाली देने वाला वर्ग है. हम उसके साथ कभी भी नहीं जा सकते. हम तो सरदार पटेल के वंशज हैं.
नीतीश कुमार ने नहीं की चिंता
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को 17 वर्ष से अधिक हो गया सीएम बने, लेकिन लव कुश समाज मुख्यधारा में कैसे आए इसकी चिंता नहीं की. बिहार में इंजिनियर सीएम हैं और यूपी में बाबा सीएम हैं. बिहार से ज्यादा विकास यूपी का हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Atiq Ahmad Son Encounter: अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले गिरिराज सिंह, योगी से सीखें नीतीश कुमार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)