पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को जातीय गणना की रिपोर्ट का विरोध करने वालों के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसका बीजेपी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को करारा जवाब दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए राजनीतिक दृष्टि से कहा कि वो खुद बिहार के लिए कैंसर साबित हुए हैं. बिहार में अराजकता की स्थिति बनाने वाला कोई नेता रहा तो उनका नाम है लालू प्रसाद यादव. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही बिहार में जातीय उन्माद फैलाया है.
सम्राट चौधरी के बयान के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव तमतमा गए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी की हैसियत क्या है? तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी कौन होते हैं बोलने वाले? सम्राट चौधरी की लालू प्रसाद यादव के सामने कोई हैसियत भी है क्या? सम्राट चौधरी तो खुद शकुनी मामा के पुत्र हैं जिन्होंने महाभारत करवाया.
अब लालू प्रसाद यादव के कैंसर वाले बयान पर बिहार में एक नई सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को नया मुद्दा मिल गया है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सम्राट चौधरी मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार लालू का बचाव कर रहे हैं.
आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर क्या लिखा था?
लालू प्रसाद यादव ने लिखा- "जातिगत जनगणना के विरुद्ध जो भी लोग हैं वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी तथा समानुपातिक प्रतिनिधित्व के खिलाफ है. ऐसे लोगों में रत्ती भर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है. किसी भी प्रकार की असमानता एवं गैरबराबरी के ऐसे समर्थक अन्यायी प्रवृत्ति के होते हैं जो जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल और केवल जन्मजात जातीय श्रेष्ठता के आधार एवं दंभ पर दूसरों का हक खाकर अपनी कथित श्रेष्ठता को बरकरार रखना चाहते हैं. कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव बोले- कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा से नहीं, BJP ने पलटकर उन्हीं के अंदाज में दे दिया जवाब