Samrat Choudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर लगातार सियासत और बयानबाजी होती रही है. हालांकि अब सम्राट चौधरी ने शुक्रवार (21 जून) खुद ही ऐलान कर दिया है कि वह अपनी पगड़ी खोलने वाले हैं. 2 और 3 जुलाई को सम्राट चौधरी अयोध्या दौरे पर जाएंगे. इसी तीर्थ स्थल पर अपने वादे को पूरा करेंगे. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अयोध्या में ही अपनी पगड़ी खोलेंगे.
मां के निधन के बाद सिर पर बांधी थी पगड़ी
दरअसल, बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी ने अयोध्या में पगड़ी खोलने का ऐलान किया था. अपनी मां के निधन के बाद सिर पर सम्राट चौधरी ने पगड़ी बांधी थी. उधर शुक्रवार (21 जून) को पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर सत्यनारायण भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना कराई. आशीर्वाद प्राप्त किया.
सम्राट चौधरी ने खाई थी ये कसम
बता दें कि सम्राट चौधरी ने कसम खाई थी कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने के बाद ही वह अपनी पगड़ी खोलेंगे. हालांकि बदलते राजनीतिक परिदृश्य में सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के पार्टनर बन गए. एक तरफ दोबारा नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर सीएम बन गए तो सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बन गए. उस समय भी पत्रकारों ने पगड़ी को लेकर सवाल किया था तो सम्राट चौधरी ने अपने जवाब में कहा था कि बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां है. विरोधी दल के नेता के तौर पर मुरेठा बांधा था. मैं अयोध्या जा रहा हूं. वहीं बाल कटवाऊंगा.
अवधेश नारायण सिंह को सम्राट चौधरी ने दी बधाई
उधर शुक्रवार को सम्राट चौधरी ने बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मनोनीत होने पर अवधेश नारायण सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उच्च सदन के संचालन में आपके वृहद अनुभव का लाभ मिलेगा और निश्चित ही आप दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे."
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक में अपने PS प्रीतम का नाम आने पर क्या बोले तेजस्वी यादव? जानें