Unified Pension Scheme: यूपीएस पर सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- स्वागत योग्य है कदम
Samrat Choudhary: नई पेंशन योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं, इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को धन्यवाद जाना चाहिए.
Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम अभी पूरे देश में चर्चा का विषय है. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि अपने आप में नरेंद्र मोदी जी की सरकार को धन्यवाद देने का समय है जब उन्होंने इस देश में यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) की घोषणा की है. सभी कर्मचारी भाइयों को बधाई भी देता हूं और नए स्कीम के माध्यम से उन्होंने वही स्कीम को लाया है जो पुराने पेंशन स्कीम में था 25 साल की नौकरी प्राप्त करते हैं उनका आधा पेंशन मिला करता था तो यह कदम स्वागत योग्य है.
पीएम के मन की बात कार्यक्रम पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
पीएम के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वभाविक तौर पर देश के प्रधानमंत्री जी लगातार कैसे भारत श्रेष्ठ हो भारत के चीजें कैसे दुनिया का प्रोडक्ट बनकर निकले इसकी चर्चा लगातार मन की बात में कर रहे हैं. लाखों-लाख लोग करोड़ों लोग इससे जुड़ भी रहे हैं और सबको आशा है कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत श्रेष्ठ होगा. आगे उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जानवरों के साथ फ्रेंडली संबंध होने चाहिए.
केंद्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना की दी मंजूरी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी. इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा. राज्य सरकारों को एकीकृत पेंशन योजना चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा. यह योजना 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor Politics: 'लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार...', पोस्टर वार की जंग में उतरा जन सुराज