(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samrat Chaudhary: राम मंदिर उद्घाटन और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर सम्राट चौधरी बोले- यह है मोदी के काम का तरीका
BJP Reaction: कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत रत्न देकर गरीबों को सम्मान दिया गया.
पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम (Lord Ram) को भव्य मंदिर में स्थापित कर धर्म को स्थापित किया गया और 23 जनवरी को गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर गरीबों को सम्मान दिया गया, यह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के काम करने का तरीका. बीजेपी के लिए 24 जनवरी को आरक्षित मिलर हाई स्कूल मैदान पर जेडीयू के कार्यक्रम किए जाने के बाद पार्टी ने कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन वीरचंद पटेल मार्ग पर किया. इस समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी ने जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कर्पूरी के नाम पर नकली समाजवाद को दिखाया जा रहा है. आज भ्रष्टाचारी, दुराचारी, अत्याचारी, वंशवादी एक गठजोड़ बनाने का काम कर रहे हैं.
'आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली'
सम्राट चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि हम लोगों ने मिलर हाई स्कूल के मैदान को आरक्षित करवाया, जिस पर जेडीयू ने जबरदस्ती कब्जा कर हमें सड़क पर आने को मजबूर कर दिया और आज इस कड़ाके की ठंड में हजारों कार्यकर्ता सड़क पर बैठे और खड़े हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जेडीयू को 19 सीटें मिल गई थी, जबकि, आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन, अगले चुनाव में जनता यह गलती नहीं करेगी और दोनों का खाता नहीं खुलेगा. आरजेडी 1990 से लेकर 2005 तक सत्ता में रही, लेकिन, आरक्षण पत्नी, पुत्र और पुत्रियों तक सीमित रहा.
2024 और 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी- सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ चाय बेचने वाला गद्दी पर बैठा है और गरीबों की चिंता कर रहा है. आज देश में मोदी जी की गारंटी चल रही है. कर्पूरी ठाकुर के एक बयान 'जो कमाएगा, वही खायेगा, जो लूटेगा, उसे जाना पड़ेगा' को उद्धृत करते हुए कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर जी की जन्मशताब्दी पर यह भरोसा देता हूं कि बीजेपी अब किसी को कंधे पर बैठकर बिहार में सीएम नहीं बनाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और 2024 और 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी. चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि आज नीतीश के मंत्रिमंडल में 16 ऐसे मंत्री हैं, जिन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश फॉर पीएम' के नारों से गूंजी JDU की रैली, अटकलों पर CM बोले- 'मेरे बारे में ज्यादा...'