Samrat Choudhary News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार (03 जुलाई) को सरयू नदी में डुबकी लगाई. वह अपनी पगड़ी उतारने के लिए भगवान श्री राम की धरती अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपनी पगड़ी को लेकर कहा कि भगवान राम को समर्पण करना था. आज अयोध्या नगरी में आकर सरयू नदी में स्नान कर ये मुरेठा जो पिछले 22-23 महीने से बांध कर रखा था ये भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित करूंगा.


इससे पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान राम और मां जानकी दोनों का अटूट संबंध है. बिहार और यूपी दोनों एक तरह से सहोदर परिवार है. पूरे भारत के निर्माण में बिहार और यूपी का एक महत्वपूर्ण योगदान है. वहीं हाथरस भगदड़ की घटना पर उन्होंने कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."






इस मौके पर सम्राट चौधरी ने मुंडन भी कराया है. वे हनुमान गढ़ी मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे और उन्होंने आशीर्वाद लिया. वहीं इस सवाल पर कि आपका प्रण पूरा हो गया. इस पर सम्राट चौधरी ने मुरेठा उतारने के बाद कहा, "एकदम, मैंने 28 जून को ही पटना में इसकी घोषणा कर दी थी कि अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के चरणों में इसको समर्पित करूंगा.


सीएम नीतीश कुमार को हटाने की ली थी प्रतिज्ञा


बता दें कि सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने की प्रतिज्ञा ली थी. इसके बाद 2024 में ही नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हो गए और वो एनडीए के साथ चले गए. एनडीए में आने के बाद भले ही वो फिर से सीएम की कुर्सी पर बने रहे. सम्राट चौधरी ने बयान भी दिया है कि उनका प्रण इसलिए पूरा हुआ कि पहले सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हुए. एनडीए के साथ आए फिर वह सीएम बने.


यह भी पढ़ें- Bihar Reservation: बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण का मामला लेकर SC पहुंची नीतीश सरकार, पटना HC से लगी थी रोक