पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि पार्टी दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है. 2024 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में ये जितने महागठबंधन-ठगबंधन के लोग हैं इनको पूरी तरह बिहार की जनता साफ करेगी. सोमवार (19 जून) को सम्राट चौधरी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. अटल सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह सह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शीला सिंह कुशवाहा, कुंतल कृष्ण समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.


सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कल (रविवार, 18 जून) कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार होगा. इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अब महागठबंधन में कुछ नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार पहले तो बिहार की राजनीत से अप्रासंगिक हो गए थे अब ये लग रहा है कि अब उनकी बात सरकार में भी नहीं सुनी जा रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहारी अस्मिता के लिए हम नीतीश मुक्त बिहार बनाएंगे.


'कांग्रेस की गोद में बैठकर खेल रहे हैं'


बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ कठपुतली के मुख्यमंत्री रह गए हैं. इससे ज्यादा कोई रोल नहीं है. बिहार की एक-एक जनता चाहती है कि बदलाव हो. नीतीश मुक्त बिहार बने. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस आपातकाल में कांग्रेस ने लाठियां चलाकर बिहार के समाजवादियों को राजनीतिक तौर पर जन्म दिया हो वही लाठी खाने वाले नेता आज कांग्रेस की गोद में खेल रहे हैं. 1974 के आंदोलन के तमाम नेता चाहे वो लालू हों या नीतीश कुमार हों, ये सारे लोग आज कांग्रेस की गोद में खेलने का काम कर रहे हैं.


'2024 में हाफ और 2025 में जेडीयू साफ'


सम्राट ने कहा कि जिस तरह 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी उसी तरह बिहार में भी 2025 में बनेगी. बीजेपी ने बिहार में कई लोगों को मुख्यमंत्री बनाया. कर्पूरी ठाकुर को दो बार बीजेपी और जनसंघ के लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया. लालू प्रसाद यादव को 39 विधायकों का समर्थन देकर उन्हें विधायक बनाया. नीतीश कुमार को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया. सम्राट ने बीजेपी में कई लोगों ने ज्वाइन करने पर बधाई दी. अंत में उन्होंने कहा कि 2024 में जेडीयू हाफ हो और 2025 में पूरी तरह साफ हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विपक्ष के नेता 3-3 महीने के लिए बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री? जानें 23 जून की बैठक पर क्या बोले सम्राट चौधरी