Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने साफ कर दिया है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में होगा. बीते रविवार (22 दिसंबर) को सम्राट चौधरी ने नई दिल्ली में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अगले साल (2025) बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा.


सम्राट चौधरी ने कहा- 'कोई भ्रम नहीं है':


बीजेपी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या एनडीए नीतीश कुमार को अपने नेता के तौर पर पेश करने पर पुनर्विचार कर सकता है? इस पर सम्राट ने कहा, "कोई भ्रम नहीं है."


दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या एनडीए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना बिहार में चुनाव में जा सकता है, जैसा कि हाल ही में उसने महाराष्ट्र में किया था, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह ने था, "हम एक साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे. निर्णय लेने के बाद हम आपको बताएंगे."


...और एक बयान से तेज हो गईं अटकलें


ऐसे में अमित शाह की इस प्रतिक्रिया से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि बीजेपी 2025 के चुनावों में कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं करने पर जोर दे सकती है. सम्राट चौधरी ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "बिहार में राजग नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है और हम दोनों नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ते रहेंगे."


उन्होंने कहा, "2020 में हमने (कुमार को राजग का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के बाद) चुनाव लड़ा और आज तक हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल (बिहार में एनडीए नेता के रूप में) माना है. भविष्य में भी हम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे." बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 2025 के अंत में होने हैं.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार सीएम नीतीश कुमार आज से करेंगे प्रगति यात्रा की शुरुआत, जानें- पूरा शेड्यूल